चीन की राजधानी बीजिंग और उसके उत्तरी बाहरी इलाकों में पिछले कई दिनों से जारी भारी मानसूनी बारिश ने भयंकर तबाही मचा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक इस आपदा में अब तक कम से कम 30 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 80,000 से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। दर्जनों सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और 136 गांवों में बिजली गुल हो गई है जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
मृतकों की संख्या बढ़ी, लापता लोगों की तलाश जारी
सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने बताया कि बीजिंग के सबसे ज़्यादा प्रभावित मियुन जिले में 28 और यानकिंग में 2 लोगों की मौत हो चुकी है। चीनी राजधानी में रात भर मूसलाधार बारिश हुई। सोमवार को आई खबरों में बताया गया था कि भारी बारिश और बाढ़ में 4 लोगों की मौत हुई थी जबकि 8 अन्य अभी भी लापता थे। ये पीड़ित हेबेई प्रांत में हुए भूस्खलन में फंस गए थे। इससे तूफान से मरने वालों की कुल संख्या कम से कम 34 हो गई है।
राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अधिकारियों को लापता लोगों की तलाश और बचाव के लिए हर संभव प्रयास करने, विस्थापित लोगों को उचित रूप से बसाने और हताहतों की संख्या कम करने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया है।
निचले इलाकों से लोगों का पलायन और चेतावनी
बीजिंग के बाहरी जिलों और पड़ोसी शहर तियानजिन से 40,000 से ज़्यादा लोगों को निकाला गया है। अधिकारियों ने बीजिंग के ग्रामीण मियुन जिले में एक जलाशय से पानी छोड़ा जो 1959 में इसके निर्माण के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर था। अधिकारियों ने लोगों को नदियों के निचले इलाकों से दूर रहने की चेतावनी दी है क्योंकि उनका जलस्तर लगातार बढ़ रहा था और भारी बारिश का अनुमान था।
बह गईं कारें, घरों में घुसा पानी
लुआनपिंग काउंटी की सीमा से लगे मियुन जिले में भारी बाढ़ के कारण कारें बह गईं और बिजली के खंभे गिर गए। रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री ली कियांग ने सोमवार को कहा कि मियुन में भारी बारिश और बाढ़ के कारण गंभीर जनहानि हुई है और उन्होंने बचाव कार्यों में तेजी लाने का आह्वान किया है।
मध्य बीजिंग से लगभग 100 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित ताइशीतुन शहर में भी हालात बदतर हैं। उखड़े हुए पेड़ों के ढेर लगे हैं और सड़कें पानी से लबालब थीं जबकि दीवारों पर ऊपर तक कीचड़ जमा हो गया था। एक स्थानीय निवासी झुआंग झेलिन ने बताया कि बाढ़ इतनी अचानक और तेजी से आई कि देखते ही देखते पूरी जगह पानी से भर गई।
बीजिंग में उच्च-स्तरीय अलर्ट जारी
बीजिंग के अधिकारियों ने सोमवार रात 8 बजे एक उच्च-स्तरीय आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू की है जिसमें लोगों को घरों के अंदर रहने, स्कूलों को बंद करने, निर्माण कार्य स्थगित करने और बाहरी पर्यटन व अन्य गतिविधियों को तब तक रोकने का आदेश दिया गया है जब तक कि यह प्रतिक्रिया वापस नहीं ले ली जाती है .
आज बीजिंग में सबसे तेज़ बारिश होने की उम्मीद थी कुछ इलाकों में 30 सेंटीमीटर तक बारिश का अनुमान है। सीसीटीवी ने बताया कि बीजिंग के जिलों से 30,000 से ज़्यादा लोगों को निकाला गया जिनमें मियुन से लगभग 6,400 लोग शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार तियानजिन शहर के अंतर्गत पास के जिझोउ जिले से 10,000 और लोगों को निकाला गया है।
केंद्र सरकार ने एक बयान में कहा कि उसने हेबेई को 50 मिलियन युआन (लगभग 7 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की सहायता भेजी है और प्रभावित शहरों जिनमें चेंगदे, बाओडिंग और झांगजियाकौ शामिल हैं की मदद के लिए आपातकालीन प्रतिक्रियाकर्ताओं की एक उच्च-स्तरीय टीम भेजी है। यह याद दिला दें कि बीजिंग और हेबेई को 2023 में भी भीषण बाढ़ का सामना करना पड़ा था।