लोकसभा (Lok Sabha) में विपक्ष के नेता (Leader of Opposition) और कांग्रेस सांसद (Congress MP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार देर रात दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) का दौरा किया. कांग्रेस नेता ने इलाज के लिए आए मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरे के बाद कांग्रेस नेता ने केंद्र और दिल्ली सरकार पर मरीजों के प्रति ‘असंवेदनशीलता’ दिखाने का आरोप लगाया।
राहुल गांधी के इस दौरे के फोटो कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए हैं. फोटो के साथ लिखा गया,’दूर-दराज से इलाज के लिए आए लोग यहां सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं. मोदी सरकार और दिल्ली की सरकार ने इन्हें अपने हाल पर छोड़ रखा है. अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रखा है.’
कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आगे लिखा,’इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता- ये आज दिल्ली AIIMS की सच्चाई है. हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से आए लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं।