Breaking News

महाराष्ट्र में उम्मीदवारों के चयन से नाखुश राहुल गांधी, हरियाणा की हार के बाद रख रहे फूंक-फूंक कर कदम

हरियाणा (Haryana) में हार के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। यही वजह है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में उम्मीदवारों के चयन (Candidates selection) में वह निजी तौर पर शामिल हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly elections) के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन से नाखुश बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक हाल ही में उम्मीदवारों के चयन के लिए हुई एक बैठक में उन्होंने अपनी नाखुशी जताई। गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी को उम्मीद थी कि वह यहां पर सत्ता हासिल करेगी, लेकिन आखिर में हार का सामना करना पड़ा। बाद में राहुल गांधी ने यहां पर पार्टी के प्रदर्शन पर चिंता जताई थी। साथ ही उन्होंने गुटबाजी को लेकर भी नाराजगी जताई थी। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव होंगे और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

महाराष्ट्र में अभी तक कांग्रेस ने अपने हिस्से की 85 में से 48 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। महाविकास अघाड़ी के साथ सीट शेयरिंग में उसे यह सीटें हासिल हुई हैं। इंडिया टुडे के मुताबिक राहुल गांधी स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा कांग्रेस इलेक्शन कमेटी को दिए गए नामों से संतुष्ट नहीं हैं। शुक्रवार को मीटिंग के दौरान उन्होंने इस बात को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहाकि सुझाए गए सभी नाम कुछ महाराष्ट्र नेताओं के पसंदीदा लग रहे हैं। उन्होंने सीट बंटवारे के समझौते के तहत विदर्भ और मुंबई जैसे क्षेत्रों में उद्धव ठाकरे की शिवसेना को कांग्रेस की मजबूत आवंटित किए जाने पर भी सवाल उठाए।

महाविकास अघाड़ी गठबंधन में कुल 288 विधानसभा सीटों में से 255 पर समझौता हुआ है। उद्धव सेना, कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सभी दलों ने अपनी-अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। उद्धव सेना ने 65, कांग्रेस ने 48 और शरद पवार की एनसीपी ने 45 सीटों पर नाम जारी किए हैं। हालांकि 18 सीटों पर अभी भी बात बन नहीं पाई है। इसमें सपा नेता और विधायक अबू आसिम आजमी भी कूद पड़े हैं। उन्होंने कहा है कि गठबंधन सपा को पांच सीटें दे नहीं तो वह 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। सपा महाराष्ट्र में एमवीए गठबंधन का हिस्सा है।