Saturday , September 28 2024
Breaking News

पंजाबियां दे शौक वखरे, लाखों में बिका 0001 नंबर; कीमत जान उड़ जाएंगे होश

शहर में फैंसी नंबरों के लिए लोगों का क्रेज कम नहीं हो रहा है। अपनी लग्जरी कारों में खास नंबर लगाने के लिए लोग मोटी रकम खर्च करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। हाल ही में हुई ई-नीलामी में यह बात साफ हो गई है।

सोमवार को हुई ई-नीलामी में सीएच 01-सीडब्लयू-0001 नंबर सबसे महंगा बिका है। इस नंबर के लिए किसी व्यक्ति ने 16 लाख 50 हजार रुपये की बोली लगाई। वहीं, दूसरे नंबर पर सीएच01-सीडब्लयू- 0009 नंबर रहा, जिसके लिए दस लाख रुपये की बोली लगी।

रजिस्टरिंग एवं लाइसेंसिंग अथॉरिटी के कार्यालय द्वारा 21 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित ई-नीलामी में कुल 489 पंजीकरण नंबरों की नीलामी की गई। इन नंबरों को बेचकर सरकार को 2,26,79,000 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

शहरवासियों में फैंसी नंबरों के लिए एक अलग तरह का क्रेज देखा जाता है। लोग मानते हैं कि फैंसी नंबर उनकी कार की शान बढ़ाते हैं। इसके अलावा, कुछ लोग फैंसी नंबरों को शुभ मानते हैं और इसलिए इन पर बड़ी रकम खर्च करने को तैयार रहते हैं। फैंसी नंबरों की नीलामी से सरकार को अच्छा खासा राजस्व प्राप्त होता है। यह पैसा शहर के विकास कार्यों में लगाया जाता है।