पंजाब (Punjab) में गुरदासपुर के बटाला से कादिया रोड (Qadiya Road) पर तेज रफ्तार सवारियों से भरी एक बस बेकाबू हो कर सड़क पर बने बस स्टॉप (Bus Stop) में ही जा घुसी।
बस स्टॉप के भीतर वह एक पोल से इतनी जोर से टकराई कि इस भयानक हादसे में अब तक 8 से 10 की मौत (Death) हो चुकी है और 20 लोग जख्मी (Injured) हैं। प्रशाशन की तरफ से पहले 3 मौतों की पुष्टि की गई थी पर सूत्रों के हवाले से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मौके पर एसएसपी बटाला, SMO बटाला मौजूद हैं।