Breaking News

पंजाब विधानसभा उपचुनाव : रुझानों में आप और कांग्रेस में कांटे की टक्कर, 2-2 सीटों पर बनाई बढ़त; BJP चारों सीटों पर पीछे

 पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग जारी है। सबसे पहले पोस्टल बैलट गिने गए। अब EVM से वोटों की गिनती की जा रही है। आज कुल 45 उम्मीदवारों की किस्तम का फैसला होना है। इनमें पूर्व CM स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल के भतीजे मनप्रीत बादल, 2 सांसदों की पत्नियों और एक सांसद के बेटे के ऊपर सबकी नजर है। वहीं 9.30 बजे तक के रुझानों के अनुसार चारों विधानसभा सीटों  मेें से आप और कांग्रेस के उम्मीदवार 2-2 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

punjab assembly by election : congress-aap both leads on 2-2 seats : रुझानों में डेरा बाबा नानक सीट से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी आप उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा से आगे चल रहीं हैं। वहीं बरनाला सीट से कांग्रेस के कुलदीप ढिल्लों आप उम्मीदवार से आगे चल रहे हैं। वहीं 2 सीटों पर आप ने बढ़त बनाई हुई है। गिद्दड़बाहा सीट से कांग्रेस सांसद की पत्नी अमृता वड़िंग आप उम्मीदवार से पिछड़ती हुई नजर आ रही हैं। मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। चारों सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। कुल 63.91 फीसदी मतदान हुआ था। सबसे अधिक मतदान गिद्दड़बाहा में 81.90 प्रतिशत हुआ। चब्बेवाल में सबसे कम 53.43 फीसदी मतदान हुआ। वहीं डेरा बाबा नानक में 64.01 फीसदी और बरनाला में 56.34 फीसदी वोटिंग हुई।