Wednesday , February 12 2025
Breaking News

PUBG ने खराब किया “अक्षय कुमार” का दिमाग!, वीडियो कॉल करके दिखाया वो सब…

सीमावर्ती जिला गुरदासपुर के कस्बा श्री हरगोबिंदपुर से एक 21 वर्षीय युवक के अपने घर से अचानक लापता होने का समाचार प्राप्त हुआ है। युवक की पहचान अक्षय कुमार के रूप में हुई है।

PUBG ਨੇ ਖ਼ਰਾਬ ਕਰ'ਤਾ ਮੁੰਡੇ ਦਾ ਦਿਮਾਗ਼ ! ਭੈਣ ਨੂੰ ਫ਼ੋਨ ਕਰ ਕੇ ਪਹੁੰਚ ਗਿਆ ਦਰਿਆ ਕੰਢੇ,  ਫ਼ਿਰ... - young boy who got addicted to pubg-mobile

इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरनाम सिंह ने बताया कि उनका बेटा अक्षय कुमार ‘पबजी’ गेम खेलने के कारण मानसिक रूप से परेशान था, जिसकी दवा चल रही थी। अक्षय कुमार ने एक वीडियो बनाकर अपनी बहन के साथ घर से निकलने की खबर सांझा की और वीडियो कॉल के जरिए आखिरी बार अपनी बहन और मां से बात करते हुए बताया कि वह ब्यास नदी के पुल पर पहुंच गया हैं। इसके बाद उनका फोन बंद हो गया और जब वह खुद अक्षय को ढूंढते हुए ब्यास नदी के पुल पर पहुंचा तो उन्हें अक्षय कुमार की चप्पलें मिलीं। उन्होंने आसपास के इलाके और रिश्तेदारों में अक्षय के बारे में काफी पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

अंत में अक्षय के माता-पिता ने इस संबंध में श्री हरगोबिंदपुर साहिब पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने इस युवक की तलाश शुरू कर दी है। इस तरह ‘पबजी’ गेम का शिकार हुए युवक ने अपने माता-पिता को परेशानी में डाल दिया है। माता-पिता ने प्रशासन से अपने छोटे बेटे की तलाश करने का अनुरोध किया है।