कंगुवा के निराशाजनक प्रदर्शन से अब फिल्म के निर्माताओं की आंखें खुल गई हैं। उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए फिल्म की लंबाई को छोटा कर दिया है।
सूर्या अभिनीत कंगुवा ने 14 नवंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी। रिलीज से पहले निर्माताओं ने इस फिल्म को लेकर बड़े बड़े दावे किए थे। कंगुवा को लेकर कहा गया था कि यह कॉलीवुड के लिए पहली 1000 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म होगी। हालांकि, सिनेमाघरों में आने के बाद फिल्म ने दर्शकों को बुरी तरह निराश किया और लगातार मिल रही आलोचनाओं से इसके कलेक्शन पर गहरा असर देखने को मिला।
फिल्म ने की बेहद कम कमाई
सिरुथाई शिवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कमाई में पहले दिन के बाद से ही लगातार गिरावट देखी जा रही है। सूर्या की यह फिल्म दूसरे दिन ही टिकट खिड़की पर 60 फीसदी की गिरावट के साथ धराशायी हो गई। वहीं तीसरे और चौथे दिन भी फिल्म ने अच्छा कारोबार नहीं किया। शनिवार को फिल्म ने नौ करोड़ 85 लाख और रविवार को 10.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं मंडे टेस्ट में भी यह फिल्म पुरी तरह से फेल रही। लगातार हो रही कम कमाई ने निर्माताओं को चिंता में डाल दिया है।
निर्माताओं ने उठाया ये बड़ा कदम
फिल्म को और अधिक नुकसान से बचाने के लिए अब निर्माताओं ने फिल्म को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माताओं ने फिल्म की समय-अवधि को 12 मिनट छोट कर दिया है। पहले यह फिल्म 154 मिनट लंबी (2 घंटे और 34 मिनट) थी, लेकिन अब इस पर कैंची चलाकर इसे 142 मिनट (2 घंटे और 22 मिनट) लंबा कर दिया गया है।
क्या कलेक्शन पर पड़ेगा कोई असर?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोवा की पृष्ठभूमि में 2024 के दिखाए गए दृश्यों को फिल्म से छांटा गया है। देखना दिलचस्प होगा कि निर्माताओं के इस कदम से क्या फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कोई असर पड़ता है या कंगुवा टिकट खिड़की पर बुरी तरह फ्लॉप रहती है।