Breaking News

Post Office बैंक के इन नियमों में 1 अगस्त से होने वाले हैं बड़े बदलाव, अब खर्च करने होंगे पैसे

पोस्ट ऑफिस (Post Office) बैंक मतलब कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) में जिन लोगो का खाता है, उनके लिए एक बड़ी खबर है. आने वाले 1 अगस्त से ये बैंक (Rules Will be Changed From 1st August) कई सारे बदलाव करने वाले है. इन बदलाव के अनुसार अब से आपको बहुत सी सर्विस पाने के लिए पैसे खर्च करने होंगे. इसमे खासियत ये है कि अगर आप डोरस्टेप बैंकिंग (Doorstep Banking) का लाभ उठा रहे हैं. तब आपको इसके लिए एक्सट्रा रुपये देने होंगे. अन्य ग्राहकों को किसी तरह का अलग से पैसा नहीं देना होगा.

खर्च करने होगे 20 रुपये

अब से इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक के ग्राहकों को डोरस्टेप बैंकिग (doorstep banking charges) के लिए हर रिक्‍वेस्‍ट पर 20 रुपये खर्च करने होंगे. बता दें कि बैंक ने अभी कुछ समय पहले ही ब्याज दरों में भी कटौती कर दी है.

– आपको पैसा जमा करने पर GST के साथ 20 रुपये देना होगा.
– फंड ट्रांसफर करने पर और दूसरों के खातों में भी फंड ट्रांसफर करने के लिए GST के साथ 20 रुपये .
– सुकन्या समृद्धि खाता, पीपीएफ, आरडी, एलएआरडी के लिए 20 रुपये GST के साथ देय होंगे.
– हर तरह के बिल पेमेंट्स के लिए 20 रुपये GST लगाकर देने होंगे.
– असिस्टेड यूपीआई के लिए भी 20 रुपये GST लगाकर देने होंगे.
– सेंड मनी सर्विस के अंतर्गत स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शंस, पीओएसबी, स्वीप इन और पीओएसबी स्वीप आउट के लिए भी 20 रुपये GST के साथ देना होगा.

इन सर्विस पर नहीं लगेगा चार्ज

ऐसी भी कुछ सर्विस होंगी, जिस पर किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लगाया जाएगा. पासबुक में कोई अपडेट अगर आप कराते हैं या फिर बैलेंस शीट देखने पर, आखिरी 10 ट्रांजैक्शन डिटेल्स पर, नॉमिनी अपडेशन, PAN अपडेशन, आधार सीडींग, मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी अपडेट पर, नया खाता खोलना, लाइफ इंश्योरेंस (LIC), रीकेवाईसी, डायरेक्ट मनी ट्रांसफर, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसे खाते खुलवाने के लिए किसी तरह का शुल्क ना लगेगा.

ऐसे खोल सकते हैं ऑनलाइन अकाउंट

– सबसे पहले IPPB ऐप को डाउनलोड कर ‘ओपन अकाउंट’ पर जाएं.
– इसमें अपना मोबाइल नंबर, आधार और पैन कार्ड नंबर डाले.
– जो नंबर रजिस्टर होगा उस पर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
– इसके बाद आपको कुछ अपनी पर्सनल डिटेल्स देनी होगी, फिर फार्म सबमिट करने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा.