विदेश में बैठकर हरियाणा में गैंग संचालित करने वाले मोस्टवांटेड 16 गैंगस्टरों का भारत में प्रत्यर्पण करने को लेकर हरियाणा पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी। इनमें पांच गैंगस्टर मुख्य हैं, जिन्हें पुलिस सबसे पहले लेकर आने वाली है। इनमें झज्जर के हिमांशु भाऊ, रोहतक के साहिल रिटोली, हिसार के रोहित गोदारा और पलवल जिले के नीरज फरीदपुरिया के नाम प्रमुख हैं। इस पर काम करने वाली राज्य पुलिस की संयुक्त यूनिट ने विदेश मंत्रालय को रिमाइंडर लेटर भेजा है ताकि कानूनी प्रक्रिया में तेजी लाकर प्रदेश के ज्यादातर मामलों में वांछित हो चुके गैंगस्टर को जल्द से जल्द भारत लाकर उनके नेटवर्क को खत्म किया जा सके।
एनआईए के साथ टाइअप
फिलहाल पुलिस की ओर से पांच गैंगस्टरों को जल्द से जल्द लेकर आने की कार्रवाई बढ़ाई गई है, जिनके पुलिस करीब भी है। इसमें राज्य पुलिस की यूनिट स्पेशल टॉस्क फोर्स, सीआईडी, स्टेट क्राइम ब्रांच, राज्य साइबर की संयुक्त टीम है। इस प्रक्रिया में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के साथ हरियाणा पुलिस टाइअप करके चल रही है। एनआईए की लगातार छापेमारी में कई पहलू मिले है। एनआईए और इंटरपोल की मदद से पुलिस गैंगस्टरों की जड़ को खत्म करने में लगी है। हरियाणा पुलिस पहले ही 35 गैंगस्टरों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर और 16 अन्य अपराधियों के खिलाफ रेड-कॉर्नर नोटिस जारी करवा चुकी है। हालांकि, पुलिस प्रत्यर्पण तेज करने का बयान दे रही है, लेकिन पहले प्रत्यर्पण के कोशिश वाले मुख्य गैंगस्टरों का नाम उजागर नहीं कर रही है। हिमांशु भाऊ गोहाना के मातू राम हलवाई के मालिक से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और पैसा नहीं मिलने के बाद गुर्गों को आदेश करके दुकान के बाहर गोली चलाने के मामले में मुख्य सरगना है।
सूची में शामिल हैं इन गैंगस्टरों के नाम
सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ की सूची में गैंगस्टर लिपिन नेहरा, साहिल, विक्रमजीत सिंह, संदीप, मनीष और नवीन जैसे कुख्यात शामिल हैं। ये गैंगस्टर थाइलैंड, दुबई, कनाडा, अमेरिका, अजरबैजान, पुर्तगाल, फिलीपींस और स्पेन में बैठकर गैंग चला रहे हैं। एसटीएफ के डीआईजी सिमरदीप सिंह ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा पुलिस अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। विदेश में बैठकर अपराध को अंजाम देने वाले मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों को भारत लेकर आने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। जल्द ही कई गैंगस्टर पुलिस के शिकंजे में होंगे।