प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर जाने वाले हैं। उनकी रैली के लिए तय कार्यक्रम स्थल से 12 किमी दूर एक खेत में ब्लास्ट की सूचना मिली है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, धमाका जम्मू जिले के ललियाना गांव में हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विस्फोट की प्रकृति की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा, “यह आतंकवाद से संबंधित नहीं लगता है। विस्तृत जानकारी इकट्ठा की जा रही है।”
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू-कश्मीर में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें केंद्र शासित प्रदेश के दोनों क्षेत्रों के बीच हर बारहमासी संपर्क स्थापित करने के लिए बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन भी शामिल है।
मोदी जम्मू-कश्मीर से अगस्त, 2019 में अनुच्छेद 370 एवं 35 ए निष्क्रिय होने के बाद पहली बार वहां की यात्रा पर जा रहे हैं।