भारत में कोविड 19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन का तीसरा चरण अपने अंतिम पड़ाव पर है, मगर कोरोना वायरस का संक्रमण देश में अब भी फैलते ही जा रहा है। 17 मई को लॉकडाउन-3 की मियाद पूरी हो रही है, ऐसे में सबकी निगाहें पीएम मोदी के आज के संबोधन पर टिक गई हैं।
कोरोना संकट और लॉकडाउन के एक्सटेंशन पर जारी उहापोह के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी मंगलवार रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पीएम मोदी रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। देश के नाम संबोधन से पहले अब आम लोगों में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि लॉकडाउन बढ़ेगा या फिर दफ्तर, बाजार, बस, ट्रेन और फ्लाइट्स की सेवाओं को लेकर कुछ बड़ा ऐलान होगा।