30 मार्च को शहर के आधा दर्जन सब-स्टेशनों के अन्तर्गत आते दर्जनों इलाकों में बिजली सप्लाई शाम 4-5 बजे तक बंद रहेगी। वहीं, मकसूदां सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. गोपाल नगर फीडर की सप्लाई सुबह 9 से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी, जिससे रत्न नगर, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, अमन नगर, गुलाब देवी रोड, आर्या नगर व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।
टांडा रोड सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. सोढल रोड, जे.एम.पी. चौक, मथुरा नगर, दोआबा चौक, अमन नगर, सुभाष नगर, खालसा, श्री देवी तालाब मंदिर, चक्क हुसैना, संतोख पुरा, नींवी आबादी, अंबिका कॉलोनी, होशियारपुर रोड, हरदीप नगर, हरदयाल नगर, कोटला रोड, थ्री स्टार, चारा मंडी, रेरू, सराभा नगर, जे.एम. एन्क्लवे, रमनीक एवेन्यू, बाबा दीप सिंह नगर, पठानकोट रोड, परूथी अस्पताल, हरगोबिंद नगर, अमन नगर, सुभाष नगर, काली माता मंदिर, गौशाला रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, ट्रिब्यून, के.एम.वी. रोड, सारप चक्क, फाइव स्टार, स्टेट बैंक, जज कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एस्टेट, खालसा रोड, शाह सिकंदर रोड, डी.आर.पी. धौगड़ी रोड, टैलवरो, भारत और इंडस्ट्रियल एरिया फीडरों की सप्लाई सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
लैदर काम्पलैक्स सब-स्टेशन के अन्तर्गत आते 11 के.वी. दोआबा, वरियाणा व सर्जिकल काम्पलैक्स सब-स्टेशन के अन्तर्गत आते 11 के.वी. नीलकमल, वरियाणा-2, फ्रैंड्स, सतलुज, कपूरथला रोड, विदेश संचार, कनाल, जे.पी. नगर, जालंधर कुंज, गाजीपुर, संगल सोहलल फीडरों से चलते इलाकों की सप्लाई सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
फोकल प्वाइंट के दोनों सब-स्टेशनों से चलते 11 के.वी. इंडस्ट्रियल नंबर 1, न्यू शंकर, डी-ब्लॉक, सलेमपुर, बाबा विश्वकर्मा, फाजिलपुर, गदइपुर-1-2, पंजाबी बाग, बाबा मंदिर, टावर, शंकर, विवेकानंद, सत्यम, ड्रेन, राजा गार्डन, राम विहार, बुलंदपुर रोड, गुरु नानक, अमन नगर, कैनाल-1 फीडरों की सप्लाई सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। इसके चलते फीडरों के अन्तर्गत आते फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रीज, स्वर्ण पार्क, गदईपुर, बुलंदपुर रोड, राजा गार्डन, संजय गांधी नगर, अमन नगर आदि इलाके प्रभावित होंगे।