गुरदासपुर के काहनूवान रोड पर आज एक बड़ी वारदात होने का समाचार सामने आया है। जहां रात करीब 1.15 बजे 9-10 लुटेरों ने लूट के इरादे से एक सराफ राम लुभाया के घर पर हमला बोल दिया। इस हमले में सराफ और उसका रिश्तेदार घायल हो गए। जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन लुटेरे सराफ की रिवॉल्वर और पत्नी के गहने लूट कर ले जाने में सफल हुए। वहीं इस घटना से शहर में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। दूसरी और पंजाब हैल्थ सिस्टम कारपोरेशन के चेयरमैन रमन बहल ने घायलों का अस्पताल तथा उनके घरों में जाकर हालचाल पूछा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानिय काहनुवान रोड़ पर रहने वाले सराफ राम लुभाया वर्मा की पत्नी प्रवीण लता ने बताया कि रात करीब रात लगभग 1-15 बजे 9-10 हथियारबंद लुटेरे दीवार पर लगी ग्रिल काटकर घर के अंदर प्रवेश कर गए। उन्होंने बताया कि जब लुटेरों ने दरवाजा खटखटाया तो वह उठे और खिडक़ी से देखा तो बाहर 4-5 लोग खड़े थे। उन्होंने तुरंत अपने भतीजों को सूचित किया कि हमारे घर में लुटेरे आ गए है। इसके तुरंत बाद लुटेरे घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुस गये और मेरे आभूषण लूट लिये। जब मेरे परिवार ने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने उस पर तेज हथियार से हमला कर घायल कर दिया। जिसके बाद उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए और लुटेरों से भिड़ गए।
बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों ओर से गोलियां चलीं, लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे। जबकि लुटेरे घायल राम लुभाया वर्मा की रिवाल्वर भी छीन ले गये हैं। इस घटना में सराफ समेत उसका रिश्तेदार मुनीष वर्मा भी घायल हो गया। उधर, सिटी पुलिस गुरदासपुर के एसएचओ गुरमीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही पंजाब हैल्थ सिस्टम कारपोरेशन के चेयरमैन रमन बहल ने घटना की जानकारी मिलते ही राम लुभाया के घर जाकर सारी जानकरी प्राप्त की तथा उसके बाद घायलों से मिल कर हालचाल पूछा। रमन बहल ने कहा कि इस मामले संबंधी उच्च पुलिस अधिकारियों से बात की गइ है तथा जल्दी ही लुटेरों को काबू कर लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार लुटेरों ने बाद में शहर में ही एक बिटटू नाम के कैटर का मिन्नी ट्रक बर्तनों सहित लूट लिया तथा चालक से 15 हजार रूपये भी छीन लिए।