नकदी संकट (Cash crisis) से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) में लगातार गिरती अर्थव्यवस्था (Falling economy.) के बीच जरूरी चीजों (Necessary things.) समेत सोने की कीमतों में भारी वृद्धि (Huge increase in gold prices.) हुई है। देश में 24 कैरेट सोने के प्रति तोला दाम में 1800 पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) की बढ़ोतरी ( Gold prices increased Rs 1800 per tola) देखी गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत में 0.15 फीसदी की वृद्धि देखी गई, जिसके बाद वैश्विक बाजार में सोने की कीमत 2055.65 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
साप्ताहिक मुद्रास्फीति दर 40 प्रतिशत
इस बीच, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 1,86,900 से बढ़कर 1,88,443 पीकेआर हो गई। उधर, समा टीवी ने बताया कि पाकिस्तान में साप्ताहिक मुद्रास्फीति दर 40 प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है, जो डेढ़ महीने की आर्थिक असुविधा को दर्शाती है।
पाकिस्तान में 51 आवश्यक वस्तुओं में से 18 में कीमतों में बढ़ोतरी हुई, जिनमें अंडे, प्याज, लहसुन, दाल और रसोई गैस शामिल हैं। संतुलित आहार के लिए महत्वपूर्ण रोजमर्रा की ये चीजें कई परिवारों के लिए और भी अधिक दुर्गम हो गई हैं। जरूरी चीजों की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।