बिहार में सड़कों को लेकर एक बड़ा फैसला हुआ है। अगर किसी ठेकेदार ने सड़क पर गड्ढा छोड़ा तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी। बुडको के प्रबंध निदेशक अनिमेष कुमार पराशर ने यह आदेश दिया है। सड़कों पर गड्ढों की वजह से लोगों को बहुत परेशानी होती है। कई लोग घायल हुए हैं और कुछ की तो जान भी चली गई है। ठेकेदार अपनी मर्जी से काम करते थे और योजनाएं समय पर पूरी नहीं होती थीं। इसलिए अब यह नया नियम लागू किया गया है।
दरअसल, बिहार में सड़कों पर गड्ढों की समस्या बहुत बढ़ गई है। इस वजह से कई हादसे हुए हैं। ठेकेदार समय पर काम नहीं करते थे, इसलिए यह परेशानी हो रही थी। अब बुडको ने एक नई एसओपी बनाई है। नई एसओपी के अनुसार, ठेकेदारों को नियमों का पालन करना होगा। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उन पर जुर्माना लगेगा और कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।
बरसाती पानी के लिए नाले अब ठीक से बनाए जाएंगे। नए नियमों के अनुसार, नाले आखिर से शुरू होंगे और मोहल्लों और कॉलोनियों से जुड़ेंगे। पहले, नाले कहीं से भी शुरू कर दिए जाते थे, जिससे शहर में परेशानी होती थी। इस नई नीति का मुख्य उद्देश्य लोगों को सुरक्षित रखना है। इससे सड़कें भी सुरक्षित होंगी और शहर में फैलावट भी कम होगी। अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि ठेकेदारों को अब नियमों का पालन करना होगा।