Breaking News

6000mAh बैटरी और Snapdragon 8 Gen 3 Soc के साथ आएगा OnePlus 13R

OnePlus 13R स्मार्टफोन जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाला है। वनप्लस की लॉन्च हिस्ट्री से पता चलता है कि OnePlus 13R स्मार्टफोन चीन में लॉन्च होने वाला OnePlus Ace 5 है, जो चीन में इसी महीने लॉन्च होने वाला है। OnePlus 13 का ग्लोबल लॉन्च जनवरी 2025 में लॉन्च होना है। संभव है कि इस फोन के साथ कंपनी OnePlus 13R को भी पेश कर सकती है।

OnePlus 13R स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले इसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुकी हैं। यहां हम आपको वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

OnePlus 13R की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 13R स्मार्टफोन को लेकर 91मोबाइल्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसमें 6.78-इंच का (1264×2780) AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। वनप्लस का यह यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ रिलीज किया जाएगा। इससे पहले OnePlus 12R स्मार्टफोन को कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था।

मैमोरी और कैमरा

मैमोरी की बात करें तो OnePlus 13R स्मार्टफोन में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दी जा सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो यह फोन OnePlus 12R की तरह तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50 MP प्राइमरी कैमरा के साथ 8 MP और 50 MP का कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

बैटरी और ऑपरेटिंग सिस्टम

OnePlus 13R स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके साथ ही फोन में 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इससे पहले कंपनी ने OnePlus 12R में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया था। वनप्लस का यह फोन OxygenOS 15.0 पर आधारित Android 15 पर रन करेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें Bluetooth 5.4, NFC, USB Type-C के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।वनप्लस के अपकमिंग फोन की डायमेंशन की बात करें तो यह 161.72 x 75.77 x 8.02mm है। OnePlus 12R के मुकाबले यह कुछ छोटा और पतला है। इसके साथ ही फोन का वजन भी हल्का होगा। वनप्लस का यह फोन दो कलर ऑप्शन Nebula Noir और Astral Trail में रिलीज किया जाएगा।OnePlus 13R स्मार्टफोन चाइनीज मार्केट में OnePlus Ace 5 नाम से लॉन्च होना है। उम्मीद है कि इस फोन के चाइना और ग्लोबल वेरिएंट की स्पेसिफिकेशन्स एक जैसी ही होंगी।