क्रिकेट के खेल में नेशनल टीम की तरफ से खेलते हुए हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने डेब्यू मैच में ऐसा प्रदर्शन करें जो हमेशा के लिए यादगार साबित हो। ठीक अपने करियर के आखिरी मैच को भी हमेशा के लिए यादगार बनाने की हर खिलाड़ी की चाहत होती हैं। हालांकि, कुछ ही खिलाड़ी ऐसा कर पाते हैं।
हाल ही में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee emotional during farewell test) ने ये खास कमाल कर दिखाया। उन्होंने जिस तरह से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी, ठीक वैसा ही उनके करियर के आखिरी मैच में हुआ। 16 साल पहले जब टिम साउदी ने टेस्ट डेब्यू किया था, तो उनके सामने विरोधी टीम इंग्लैंड थी और जब वह अपने करियर का आखिरी मैच खेलने उतरे तो अभी भी इंग्लैंड की टीम के खिलाफ उन्होंने अपना फेयरवेल मैच खेला।
Tim Southee फेयरवेल टेस्ट मैच के बाद हुए भावुक, कही ये बात
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने 423 रन के विशाल अंतर से जीत हासिल की। ये रनों के लिहाज से न्यूजीलैंड की टेस्ट की सबसे बड़ी जीत रही। यह टिम साउदी का आखिरी टेस्ट मैच रहा। 16 साल के अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहने के बाद टिम साउदी भावुक दिखे। उन्होंने फेयरवेल मैच के बाद सबसे पहले सर रिचर्ड को धन्यवाद कहा। उन्होंने इस दौरान कहा कि इंग्लैंड को सीरीज जीतने पर बधाई, जैसा हमेशा एक शानदार खेल खेला गया। मैंने कई सालों से उनके खिलाफ वास्तव में खेल खेलकर आनंद लिया।
न्यूजीलैंड के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टिम साउदी ने फेयरवेल मैच के बाद अपने परिवार का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनके करियर के उतार-चढ़ाव में उनका साथ दिया। उन्होंने आगे कहा कि मां और पापा, ब्राय और बच्चे। वे वहीं हैं जो इस जर्नी में आपके साथ होते हैं और वह उतार-चढ़ाव देखते हैं और मैं उनके द्वारा किए गए हर एक काम के लिए आभारी हूं। साथी खिलाड़ियों ने इस जर्नी को और भी आनंदजनक बनाया और कुछ सपोर्ट स्टाफ का भी धन्यवाद।
इस दौरान उन्होंने मैदान पर उन्हें सपोर्ट करने आए दर्शकों का भी धन्यवाद किया और कहा कि आखिरकार, मैं प्रशंसकों का धन्यवाद करना चाहूंगा। यह हमेशा अच्छा होता है जब आप बड़ी संख्या में सामने आते हैं और इस सप्ताह यह वास्तव में खास था। धन्यवाद। अब मैं एक प्रशंसक के तौर पर देखने का इंतजार करता हूं, और सभी को शुभकामनाएं।
अगर बात करें टिम साउदी के क्रिकेट करियर की तो बता दें कि 16 साल के लंबे टेस्ट करियर में उन्होंने 391 विकेट लिए। साउदी ने टेस्ट डेब्यू 19 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ नेपियर में किया था। पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 55 रन देकर 5 विकेट और 40 गेंद में 77 रन की पारी खेली थी।