रुदौली क्षेत्र की बहुचर्चित ग्राम पंचायत तालगांव से भावी प्रधान पद प्रत्याशी एडवोकेट पुष्कर तिवारी का त्याग एवम् ग्राम पंचायत के लिए निःस्वार्थ समर्पण की चर्चा सिर्फ ग्राम पंचायत तालगांव तक ही सीमित नही है बल्कि उनकी चर्चा चौक चौराहों से लेकर क्षेत्रीय लोगों तक जन चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
कड़ाके की ठण्ड में जगह जगह अलाव करवाई व्यवस्था
कड़ाके की ठण्ड एवम् कोहरे को देखते हुए भावी प्रधान पद प्रत्याशी पुष्कर तिवारी एवम् उनकी टीम के जन सेवा में समर्पित कार्यकर्ताओं ने गाँव में कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था करवाई तथा जरूरत मंद लोगों को उनकी जरूरत के हिसाब से लकड़ी उपलब्ध करवाई।।
ऐसे ही नही कोई पुष्कर बन जाता है
ग्राम पंचायत तालगांव में यूँ तो कई धुरंधर नेता मौजूद है लेकिन जिस नेता ने अपने जीवन का बहुमुल्य समय सिर्फ सिर्फ तालगांव की जनता के लिए समर्पित कर दिया है उस नेता का नाम है पुष्कर, जनता के दिलों में राज करने वाले पुष्कर तिवारी विगत 20 वर्षों से लगातार ग्राम पंचायत में बने रहकर जनता की निःस्वार्थ भाव से सेवा करते चले आ रहे है…
जनता की सेवा करना ही मेरा काम है, दूसरे के काम पर वाहवाही लूटना नही___ पुष्कर
गाँव के विकास कार्य पर एक प्रश्न के उत्तर में पुष्कर तिवारी ने कहा की मै विगत कई वर्षों से निरंतर ग्राम वाशियों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूँ, मामला चाहे राशन का हो या राशन कार्ड का, दिव्यांग पेंसन का मामला हो या विधवा पेंसन का मामला, गाँव की जर्जर सड़कों पर विकास कार्य करवाना हो या जन प्रतिनिधियों से मिलकर गाँव के लिए नई सड़कों की विकास परियोजना लाना, दिन रात निडरता के साथ प्रयत्न शील रहता हूँ तथा निरंतर रहूँगा। उन्होंने कहा मैं निःस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करता हूँ मै अपने कार्यों का गुणगान स्वयं नही करता हूं , जनता मेरे द्वारा किये गए कार्यों के बदले मुझे निरंतर स्नेह एवम् सम्मान दे रही जिसके लिए मै सदैव उनका ऋणी हूँ।
ग्राम पंचायत तालगांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य भीमसेन सहित सैकडों ग्राम वासियों ने की पुष्कर तिवारी के इस कार्य की साराहना की
तालगांव के विकास कार्यों में सदैव तत्पर रहने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य भीम सेन ने समाजसेवी पुष्कर तिवारी द्वारा जनता के लिए किये इस कार्य की जमकर सराहना की उन्होंने कहा ये सिर्फ इस वर्ष ही नही बल्कि विगत कई वर्षों से लगातार ही इसी तरह जनता की सेवा तथा जरूरत मंदों की हर प्रकार से मदद करते रहते है।।