Breaking News

निलेश मुखिया मर्डर केस के आरोपी की हत्या, अपराधियों ने पटना मरीन ड्राइव पर गोलियों से भूना

चर्चित निलेश मुखिया हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. हत्याकांड के आरोपी की हत्या पटना मरीन ड्राइव पर कर दी गयी. अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. यह घटना दिनदहाड़े हुई जिसने एक बार फिर शहर में अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस को उजागर किया है.

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है. मृतक की पहचान सैयद शाहनवाज के रूप में हुई है जिसपर कई आपराधिक मामले दर्ज थे. इसमें हत्या, डकैती और गैंगवॉर से जुड़े मामले शामिल थे.

पुलिस के मुताबिक शाहनवाज पटना के निलेश मुखिया हत्याकांड में प्रमुख आरोपी था. शनिवार की सुबह कोर्ट में पेशी के लिए जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसे निशाना बनाकर अज्ञात अपराधियों के द्वारा हत्या कर दी गई.