सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर बधुवार सुबह जेल से रिहा हुए। वे दुष्कर्म के मामले में पिछले 47 दिन से सीतापुर कारागार में निरुद्ध थे। जेल से निकलने के बाद उन्होंने कहा कि आवाम की प्रार्थनाएं काम आईं, सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। कहा कि जल्द ही सच्चाई न्यायालय के समक्ष सामने आ ही जाएगी। जेल से निकलने के बाद उनका जगह-जगह स्वागत भी हुआ।
बता दें कि 17 जनवरी को सीतापुर जनपद की कोतवाली नगर में एक महिला नेता ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। इस मामले में स्थानीय अदालत से राहत न मिलने पर सांसद पक्ष ने उच्च न्यायालय की शरण ली। जिसमें नियमित जमानत याचिका 11 मार्च को स्वीकार कर ली गई थी। बाद में बीएनएस की धारा 69 (रोजगार या पदोन्नति का झूठा वादा करके महिला से यौन संबंध बनाना) की बढ़ोतरी हो गई। जिस कारण रिहाई में बाधा आ गई।
मंगलवार को मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (सीजेएम) की स्थानीय अदालत ने धारा 69 में सांसद को जमानत दे दी। देर शाम होने के कारण रिहाई के प्रपत्र कारागार देर से पहुंच सके, जिस कारण राहत में कारागार प्रशासन ने रात में रिहाई नहीं की। कारागार से बुधवार सुबह सांसद को रिहा किया गया। घर पहुंचने पर सांसद का तिलक लगाकर महिलाओं ने स्वागत किया और आरती भी उतारी। बाद में सांसद ने आमजन से मुलाकात की, लोगों की समस्याएं भी सुनीं।