दिल्ली नगर निगम (MCD) के पांच वॉर्ड पर उपचुनावों के परिणाम आ गए हैं और आम आदमी पार्टी (AAP) ने अच्छी जीत दर्ज की है। MCD के पांच में से चार वॉर्डों में आप की जीत हुई है, वहीं एक सीट पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है। दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव के परिणाम बीजेपी के लिए चिंताजनक हैं, क्योंकि इस बार भाजपा का खाता भी नहीं खुल सका।
असल में, बुधवार सुबह शुरू हुई वोटों की गिनती में शुरु से ही चार वॉर्ड पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे थे। बाद में भी परिणाम भी ऐसे ही रहे। शालीमार बाग नॉर्थ, कल्याणपुरी, त्रिलोकपुरी और रोहिणी-सी वॉर्ड में आप के प्रत्याशियों की जबरदस्त जीत हुई है, जबकि चौहान बांगर क्षेत्र की सीट कांग्रेस ने अपने नाम कर ली है। आपको बता दें कि इन पांच वॉर्ड में से चार आम आदमी पार्टी के पास थे जबकि शालीमार बाग नॉर्थ से प्रतिनिधि बीजेपी के पार्षद थे।
ताजा परिणामों के अनुसार, त्रिलोकपुरी से आप के प्रत्याशी विजय कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार ओम प्रकाश को 4986 वोटों के अंतर से पराजित कर दिया है। वहीं, रोहिणी से आप प्रत्याशी राम चंदर ने बीजेपी के राकेश को 2985 वोटों से हरा दिया। साथ ही शालीमार बाग से आप कैंडिडेट सुनीता मिश्रा ने बीजेपी की सुरभि राजू को 2705 वोटों के अंतर से पराजित कर दिया है। कल्याणपुरी में आप के उम्मीदवार धीरेंद्र कुमार ने बीजेपी के सियाराम को 7043 वोटों के अंतर से हरा दिया है।
एमसीडी उपचुनाव में जीत हासिल कर के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी जोश नजर आया। आप कार्यकर्ता जश्म मनाते नजर आये। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। आप के कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच मिठाइयां बांटी गई और इस दौरान मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।
नगर निगम वार्ड
वार्ड नं. 32 एन, रोहिणी सी
वार्ड नं.62 एन, शालीमार बाग (उत्तर)
वार्ड नं 08-ई, कल्याणपुरी
वार्ड नं. 02-ई, त्रिलोकपुरी
वार्ड नं. 41-ई चौहान बांगर