उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक बार फिर दर्दनाक रोड एक्सीडेंट हुआ है। बदरीनाथ हाईवे (Badrinath Highway) पर देवप्रयाग (Devprayag) के पास एक ‘थार’ एसयूवी के नदी में गिर गई। टिहरी जिले में हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। सभी पांचों मृतक हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad, Haryana) के रहने वाले हैं।
मरने वालों में तीन बच्चे भी बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों की सूचना पर तुरंत ही मौके पर पहुंची पुलिस की ओर से राहत व बचाव कार्य जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 7 बजे चमोली जिले के गोचर से ऋषिकेश की ओर जा रही ‘थार’ एसयूवी टिहरी जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र के (श्रीनगर) बगवान के पास अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई।
एसएचओ देवप्रयाग महिपाल सिंह रावत ने बताया कि पुलिस टीम की ओर से कड़ी मशक्कत के बाद नदी के बीच में कार के ढेर के ऊपर बैठी एक महिला को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर दिया गया है, जबकि शवों को निकाल लिया गया है।
मृतकों के नाम:
1 सुनील गुसाईं निवासी फरीदाबाद
2 मीनू पत्नी सुनील निवासी फरीदाबाद
3 सुजल पुत्र सुनील निवासी फरीदाबाद
4 नुक्कू पुत्र सुनील निवासी फरीदाबाद
5 आदित्य पुत्र मदन निवासी फरीदाबाद