घरेलू ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी Mahindra अपनी एसयूवी XUV500 को BS6 ईंधन मानकों के अनुरूप अपडेट कर लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी की वेबसाइट पर इस एसयूवी को 5000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है। इसकी लॉन्चिंग से पहले हाल ही में इसके सभी वेरिएंट, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की सारी जानकारी सामने आ गई थी। BS6 Mahindra XUV500 में मिलने वाले एंट्री लेवल वेरिएंट W3 को बंद कर दिया गया है। नई BS6 XUV500 चार वेरिएंट्स W5, W7, W9 और W11 (O) में उपलब्ध होगी।
इंजन- नई Mahindra XUV500 में पुराने BS4 मॉडल वाला 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलेगा, हालांकि अब यह BS6 ईंधन मानकों के मुताबिक अपग्रेड होगा। यह इंजन 3750rpm पर 153bhp का पावर और 1750rpm-2800rpm पर 360Nm टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प भी मिलेंगे। BS6 Mahindra XUV500 अब केवल फ्रंट-वील-ड्राइव सिस्टम में ही उपलब्ध होगी। क्योंकि ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आने वाले एंट्री लेवल W3 वेरिएंट को कंपनी ने बंद कर दिया है।
डिजाइन- इस कार की टेस्टिंग के दौरान देखी गई तस्वीरों से पता चलता है कि नई XUV500 के एक्सटीरियर को रीडिजाइन किया गया है और इसमें फ्लश-फिटिंग दरवाजे के हैंडल मिल सकते हैं। इस कार के फ्रंट और रियर लुक में बदलाव किया जा सकता है। एसयूवी को एलईडी DRL और सिग्नेचर महिंद्रा ग्रिल के साथ रीडिजाइन किए गए हेडलैंप्स मिलने की उम्मीद है।
फीचर्स- BS6 XUV500 के एंट्री-लेवल वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला 15 सेंटीमीटर का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस एसयूवी में सिल्वर ग्रिल इंसर्ट्स, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, रूफ रेल्स, पावर अजस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, क्रोम स्कफ प्लेट्स, फुल वील कैप, ट्विन एग्जॉस्ट, ब्लैक-ग्रे इंटीरियर, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ड्यूल HVC, 6 साइड अजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलेगी। इनके अलावा इस वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ड्यूल इम्मोबिलाइजर, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, टिल्ट पावर स्टीयरिंग, रिमोट के साथ फ्लिप-की, और माइक्रो हाइब्रिड टेक्नॉलजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.