संवाददाता सूरज सिंह बाराबंकी: फ़ोटो प्राप्त जानकारी के अनुसार उप डाकघर रामसनेहीघाट में स्थानीय पत्रकार पैसा निकालने के लिए गया था,काउंटर पर मौजूद बाबू आलोक वर्मा को स्थानीय पत्रकार अभिषेक सिंह ने पासबुक समेत (50,000)का विड्रॉल सहित पासबुक बढ़ाया तो काउंटर पर मौजूद बाबू आलोक वर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्थानीय पत्रकार को भला बुरा कहकर अपमानित करते हुए पासबुक फेंक दिया.
जब इसका विरोध जताया गया तो स्टाप को इकट्ठा कर हेकड़ी दिखाने लगे,जबकि पीड़ित पत्रकार माता जी को इलाज के लिए लखनऊ ले जा रहे थे लेकिन उप डाकघर रामसनेहीघाट में काउंटर पर मौजूद बाबू आलोक वर्मा ने पैसा नही निकाला जिससे पीड़ित पत्रकार ने अपनी मां का इलाज नही करा सका,कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार बाबू आलोक वर्मा को बताया है.
पत्रकार अभिषेक सिंह ने डाक अधीक्षक बाराबंकी को प्रार्थना पत्र भेज कार्यवाही की मांग की है,घटित हुई घटना के बावत में स्थानीय पत्रकारो में भारी आक्रोश व्याप्त है।जबकि डाक घर में क्षेत्र के तमाम पोस्टमैंन जैसे अन्य कर्मचारी फील्ड में कार्य करने की बजाय डाक घर में ही भीड़ बढ़ाते नजर आए,जिसका फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।