Breaking News

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में दो संदिग्ध गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

 जम्मू- कश्मीर पुलिस और सेना के जवानों के एक संयुक्त अभियान के दौरान सोपोर इलाके में दो संदिग्ध आतंकी पकड़े गए. संदिग्धों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद किए गए. पुलिस संदिग्थों से पूछताछ कर इसके सरगना के बारे में पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

अधिकारियों के अनुसार शनिवार को सोपोर इलाके भारतीय सेना और जम्मू- कश्मीर पुलिस के द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया. जवानों के संयुक्त दल द्वारा डांगीवाचा इलाके में तलाशी के दौरान दो शख्स संदिग्ध नजर आए. सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ा और उन दोनों से पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया.

उनकी निजी तलाशी के दौरान उनके पास से हथियार, गोला-बारूद, मोबाइल फोन आदि बरामद किए गए. इस दौरान उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गए. फिर पुलिस ने उन दोनों को दबोच लिया. पूछताछ में उनकी पहचान रशीद अहमद भट और साजिद इस्माइल हारू के रूप में हुई है. दोनों अरवानी बिजबेहरा के निवासी हैं. पुलिस ने दोनों संदिग्धों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.

आगे की जांच जारी है. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि हाल की घटनाओं में उसके हाथ हैं या नहीं. उनके तार कहां से जुड़े हैं. आस पास के और कौन लोग हैं जो उसके नेटवर्क से जुड़े हैं. बता दें कि हाल के समय में पुलिस छानबीन में इस बात का पता चला है कि स्थानीय स्तर पर कई लोग सक्रिय रूप से आतंकियों को मदद करते हैं.