Breaking News

India नहीं भारत, NCERT की बुक्स में बदलेगा देश का नाम, मिली मंजूरी

इंडिया (India) की जगह भारत (Bharat) नाम होने की बात काफी समय से चर्चा में है. अब इसपर NCERT ने फैसला लिया है. NCERT के डायरेक्टर ने कक्षा 12वीं की बुक्स (Books) में इंडिया की जगह भारत करने का फैसला लिया है. एनसीईआरटी के 12वीं क्लास के किताबों में नाम बदलने का फैसला विशेष पैनल (special panel) ने लिया है.

पैनल के सदस्यों में से एक सीआई इस्साक (CI Issac) के मुताबिक, नई एनसीईआरटी किताबों के नाम में बदलाव (change in name) होगा. यह प्रस्ताव कुछ महीने पहले रखा गया था और अब इसे स्वीकार कर लिया गया है. NCERT पैनल के मंजूरी (approval) के बाद ये सारी नई किताबों (new books) में भारत नाम लागू (Applicable) होगा.

राष्ट्रपति ने की थी शुरुआत
एनसीईआरटी पैनल की सिफारिश इन अटकलों को खारिज करती है कि क्या देश का नाम बदलकर ‘भारत’ रखा जाएगा. इस साल की शुरुआत में चर्चा तब शुरू हुई जब केंद्र ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित जी20 रात्रिभोज के निमंत्रण को “भारत के राष्ट्रपति” के नाम पर भेज दिया, जिससे राजनीतिक विवाद शुरू हो गया.

इसके बाद सितंबर में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की ‘भारत’ नेमप्लेट को मेज पर प्रदर्शित किया गया था. दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में जी20 लीडर्स शिखर सम्मेलन को संबोधित करते समय पीएम मोदी के मेज पर भारत लिखा देखा गया था.

इतिहास के किताबों में बदलाव
एनसीईआरटी समिति ने भी पाठ्यपुस्तकों में “हिंदू जीत” को उजागर करने की सिफारिश की है. इसने पाठ्यपुस्तकों में ‘प्राचीन इतिहास’ के स्थान पर ‘शास्त्रीय इतिहास’ को शामिल करने की भी सिफारिश की है.