Breaking News

आजादी की लड़ाई में कांग्रेस के नेताओं ने बलिदान देकर गुलामी की जंजीरों से भारत को आजाद कराया

आजादी की लड़ाई में भाजपा आर आर एस एस के नेता शामिल नही हुए।वह हमेशा अंग्रेज शासकों के पक्ष में चाटुकारिता का काम करते थे। स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में इनके नेता या राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का बलिदानी इतिहास नही है।उक्त विचार कांग्रेस नेता व पी सी सी सदस्य दयानन्द शुक्ला ने ब्लाक कांग्रेस द्वारा आयोजित की गई गौरव यात्रा के समापन के अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।कार्यक्रम की अध्यक्षता बुजुर्ग कांग्रेसी हाजी अकील खाँ ने की तथा संचालन जिला सचिव मुजतबा खाँ ने किया।

श्री शुक्ला ने कहा कि आजादी की लड़ाई में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने न केवल अंग्रेज शासकों से लोहा लिया बल्कि हजारों नेताओं का बलिदान दिया और भारत माता को गुलामी की जंजीरों से मुक्ति दिलाई। जिला महासचिव व रूदौली विधान सभा के प्रभारी विजय पांडेय ने कहा कि देश की आजादी कांग्रेस पार्टी की देन है।भाजपा के लोग देश मे नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं जबकि भारत देश के विचार हमेशा प्रेम,करुणा,अहिंसा और विश्व बंधुत्व का रहा है।यह नफरत की राजनीति को ध्वस्त कर भारतीयता को स्थापित करेगी और सब मे मानवता की भावना भरेगी।

इससे पूर्व गौरव यात्रा दयानन्द शुक्ला व प्रभारी विजय पांडेय के नेतृत्व में रानीमऊ चौराहा से प्रारम्भ हुई जो बाकरपुर, अमीरपुर,धनौली,जुनेदपुर,सेंवढ़ारा,दुल्लापुर,मवई चौराहा होते हुए पुनः रानीमऊ पहुंच कर समाप्त हुई।इस अवसर पर पी सी सी सदस्य मुनीर अहमद खां, सुशील त्रिवेदी रमरम,कारिब करनी,प्रताप बहादुर सिंह,ब्लाक अध्यक्ष परमानंद शुक्ला, रूदौली ब्लाक अध्यक्ष निक्कू राम,तौसीफ खाँ उर्फ गुड्डू,पूर्व प्रधान कदीर खाँ, राम अशीष तिवारी,राम कृष्ण शुक्ला,भीम शुक्ला, मुजफ्फर हसन खाँ, रिजवान खाँ, अशोक गुप्ता, सुहैल अहमद,मुबीन अहमद,डॉक्टर बुधराम निषाद,जगत रावत,समीउल्ला,शमीम खान,वीर बहादुर पांडेय,जगत पाल रावत,सरफराज अहमद,देवनरायन पांडेय,शिवकुमार,मौर्या,सद्दाम हुसैन आदि लोग उपस्थित थे।