Breaking News

पंजाब के अध्यापकों के लिए जरूरी खबर, इन तारीखों में हुआ बदलाव

शिक्षा विभाग द्वारा JBT, TGT, PGT और स्पेशल एजुकेटर को नियुक्ति पत्र जारी करने की तिथियों में परिवर्तन कर दिया गया है। नए शेड्यूल के अनुसार PGT की 98 और JBT के 396  पदों के लिए 21 जनवरी, TGT के 303 पदों के लिए 24 जनवरी और स्पेशल एजुकेटर की 96 पदों के लिए 27 जनवरी को नियुक्ती पत्र दिए जाएंगे।

प्रशासक गुलाब चंद कटारिया उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। उल्लेखनीय है कि करीब एक साल से शिक्षा विभाग में अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया करीब एक साल से लंबित थी। हाईकोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने आखिरकार इन रिक्त पदों को भरने का निर्णय ले लिया है।

जिससे उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इस संबंध में निदेशक स्कूल शिक्षा चंडीगढ़ हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ ने कहा कि नियुक्ति पत्र जारी करने की तैयारी कर ली गई है। इसे जल्द ही अमल में लाया जाएगा।