न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक पारी और 176 रनों की विशाल जीत के साथ सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। बुधवार को पाकिस्तान को दूसरी पारी में 186 रनों पर समेटने के साथ ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इतिहास भी रच दिया।
केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम आईसीसी की रैंकिंग में पहली बार शीर्ष पर काबिज हो गई। उसके अब 3198 अंक हो गए हैं और वह 118 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल गई है।
पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार लगातार छह टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है। यह उसकी घर में लगातार 17वीं टेस्ट जीत भी है। न्यूजीलैंड को 2011 से अब तक अपने घर में एशिया की किसी भी टीम से हार नहीं मिली है।
बात करें आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तो न्यूजीलैंड की टीम अभी भी तीसरे स्थान पर है, हालांकि उसने ताजा अर्जित किए गए अंकों से अपनी स्थिति और मजबूत की है। कीवी टीम के अब पांच सीरीज के बाद 420 अंक हो गए हैं और उनका जीत का प्रतिशत भी 70 का हो गया है। जबकि इस मामले में ऑस्ट्रेलिया 76.7 के जीत प्रतिशत और भारत 72.2 प्रतिशत के साथ क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर काबिज है।
उधर बात करें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की तो उन्होंने कुछ दिन पहले ही करियर की सर्वोच्च टेस्ट रैंकिंग हासिल की थी। उन्होंने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक पर कब्जा किया था। विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 238 रनों की पारी खेली और यह उनका पिछले तीन मैचों में दूसरा दोहरा शतक था।