Breaking News

यौन शोषण मामले में घिरे HSC अधिकारी को मिली जमानत, 2 महीने पहले वीडियो हुआ था वायरल

हरियाणा में हिसार की अदालत ने HCS अफसर हांसी के पूर्व SDM कुलभूषण बंसल को यौन शोषण मामले में जमानत दे दी है। बंसल पर मेल कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इस मामले में HCS अधिकारी की अश्लील वीडियो सामने आई थी जिसके बाद HCS अधिकारी को सस्पेंड कर दिया था और मामला दर्ज किया गया था।

7 नवंबर को मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने DSP हरेंद्र के नेतृत्व में जांच शुरू की थी। पुलिस ने SDM को गिरफ्तार कर एक दिन की रिमांड पर लिया और फिर 10 नवंबर को जेल भेज दिया था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर SDM के खिलाफ यौन उत्पीड़न, जान से मारने की धमकी के साथ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। 2 महीने की जेल के बाद अब आरोपी SDM को अदालत से जमानत मिल गई है।

पीड़ित का आरोप था कि अधिकारी उसे मसाज के बहाने बुलाकर गंदी हरकत करता था। इस दौरान अधिकारी पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी देता है। साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी करता है। पीड़ित युवक ने मानवाधिकार आयोग को भी लिखित में शिकायत भेजी है। साथ ही पीड़ित ने फतेहाबाद में एसपी से भी पूरे मामले की शिकायत की है। पीड़ित ने शिकायती पत्र के साथ बकायदा एक वीडियो भी भेजा है। अब वो पूरे मामले की शिकायत हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और परिवहन मंत्री अनिल विज से भी करेगा।

शिकायत में पीड़ित ने बताया था कि वो साल 2020 से मसाज करने का काम करता है। हिसार जिले के एक शहर में एसडीएम के तौर पर तैनात एक अधिकारी ने उसे स्वीपर की नौकरी दिलवाई थी। पीड़ित का आरोप है कि 6 महीने पहले अफसर ने उसे मसाज के लिए बुलवाया जिसके बाद वो अफसर के घर पर पहुंचा। इसके बाद अफसर ने उसे प्राइवेट पार्ट पर मसाज करने के लिए दबाव बनाया। आरोप है कि उसने जब ऐसा करने से मना किया तो उसे पिस्तौल निकालकर दबाव बनाया और ना करने पर नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी गई। इस तरह से अफसर ने उसे गंदी हरकत करने के लिए मजबूर किया। पीड़ित का कहना है कि उसे अपनी नौकरी जाने का डर है। उसने मामले में न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पूरे मामले के सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी है। इस बीच आरोपी अफसर का पूरे मामले पर अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है। हरियाणा सरकार ने कड़ा रुख दिखाते हुए हांसी के एसडीएम को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।