Breaking News

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के बारे में ऋतिक रोशन ने दिया हिंट

साल 2011 में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और अभय देओल नजर आए थे। ऋतिक के फैंस को उनकी ये फिल्म बहुत ज्यादा पसंद आई थी। इस फिल्म ने दोस्तों के बीच रोड ट्रिप की परिभाषा को बदल दिया था। अब इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के सीक्वल की चर्चा हो रही है। ऋतिक रोशन ने फिल्म के सीक्वल को लेकर हिंट दिया है।

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के बारे में क्या बोले ऋतिक रोशन
साल 2025 में ऋतिक रोशन की इस फिल्म को 14 साल पूरे हो जाएंगे। इस बीच ऋतिक रोशन ने फिल्म के सीक्वल की तरफ हिंट किया है। अटलांटा में रंगोत्सव कार्यक्रम में ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा को लेकर बात की। जब ऋतिक से फिल्म के लिए एक शब्द बताने को कहा तो उन्होंने कहा कि मैं फिल्म को पांच शब्दों में बताउंगा। उन्होंने कहा कि जिंदगी ना मिलेगी दोबारा मन की उलझनों से मुक्ति है। 

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का आएगा सीक्वल
फिर ऋतिक से पूछा गया कि क्या फिल्म का सीक्वल आएगा? इसपर एक्टर ने मुस्कुराते हुए कहा- “मेरी जो इंस्टिंक्ट्स हैं, वो कह रहे हैं कि ऐसा होगा। कब होगा, पता नहीं, लेकिन होगा।” ऋतिक रोशन की इस बाक से जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के सीक्वल की चर्चा तेज हो गई है।

ऋतिक रोशन के काम की बात करें तो वो वॉर 2 पर काम कर रहे हैं। साथ ही, उनकी फिल्म कृष 4 को लेकर भी चर्चा तेज है। राकेश रोशन ने हाल ही में बताया था कि वो कृष 4 की अनाउंसमेंट करने वाले हैं।