Breaking News

अंबाला में भीषण सड़क हादसा, दादी-पोती की गई जान

अंबाला छावनी में दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहीदी स्मारक के पास एक भयानक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दादी-पोती की जान चली गई जबकि दो लोग घायल है। सूचना मिलने पर थाना पड़ाव प्रभारी धर्मवीर ने मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया।

बताया जा रहा है कि चार लोग कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे तभी अंबाला छावनी में दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहीदी स्मारक के पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी और कार पुलिया से टकराकर पलट गई। जिसमें 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला तथा उसकी 20 वर्षीय पोती गंभीर रूप से घायल हो गई। किसी तरह उन्हें अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान दादी व पोती की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हैं। यह लोग शाम को अपने रिश्तेदारों से मिलकर वापस लौट रहे थे। फिलहाल उनके शवों को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। कार को पीछे से टक्कर मारने वाला ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है। छानबीन की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया जाएगा।