Breaking News

छात्रों से भरी बस के साथ भयानक हादसा, 3 छात्रों की मौत

 पंजाब से जोधपुर जा रही छात्रों की बस के साथ बड़ी हादसा होने की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक हादसे में बस पलटने से 3 की दर्दनाक मौत गई है। मंगलवार को एक स्लीपर बस के पलट जाने से 3 छात्रों की मौत हो गई और 12 से अधिक घायल हो गए। यह हादसा राजस्थान के नागौर जिले में घटा। इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक खेमराम ने बताया कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (जोधपुर) के विद्यार्थियों को लेकर एक बस पंजाब से जोधपुर जा रही थी, तभी आज सुबह करीब 5.30 बजे सुरपालिया थाना क्षेत्र में एक ट्राले से टकराकर बस पलट गई।

इस हादसे में 3 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई व कई घायल हो गए। घायल छात्रों को नागौर के जेएलएन अस्पताल भर्ती करवाया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल 4 छात्रों को जोधपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।