होंडा ने अपने फ्लैगशिप मॉडल्स City, Amaze और WR-V की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इसके कुछ मॉडल 20,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं. कंपनी ने अप्रैल के बाद दूसरी बार कारों की कीमतें बढ़ाई हैं. कीमतों में बढ़ोतरी तीन मॉडलों और वर्तमान में उनके वेरिएंट में 11,900 रुपये से 20,000 रुपये के बीच की गई है. फोर्थ जनरेशन की होंडा सिटी मिड-साइज़ सेडान पर सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.
नई प्राइस लिस्ट के मुताबिक, Honda WR-V SUV की सबसे कम कीमत बढ़ाई गई है. इसके पेट्रोल वेरिएंट पर 11,900 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत में 12,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. Honda WR-V की शुरुआती कीमत अब 8.88 लाख से 9 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है और टॉप वेरिएंट के लिए 12.24 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
होंडा सिटी सेडान के फोर्थ जनरेशन मॉडल को अब 9.30 लाख (एक्स-शोरूम) के बजाय मैनुअल वेरिएंट के लिए 9.50 लाख की कीमत देनी होगी. पांचवीं पीढ़ी की होंडा सिटी सेडान की कीमत भी बढ़ गई है. सेडान के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में 17,500 रुपये की एक समान बढ़ोतरी हुई है. सिटी सेडान की शुरुआती कीमत अब 11.28 लाख (एक्स-शोरूम) के बजाय 11.46 लाख रुपये हो गई है. कीमत 15.29 लाख (एक्स-शोरूम) के बजाय ₹15.47 लाख तक जाती है.
होंडा सिटी हाइब्रिड की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. इसे पिछले महीने ही भारत में 19.49 लाख की कीमत पर लॉन्च किया गया था. होंडा अमेज़ फेसलिफ्ट सेडान के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. इसे पिछले साल ही लॉन्च किया गया था. इसके प्रत्येक वेरिएंट पर ₹12,500 की बढ़ोतरी हुई है. अमेज सेडान की नई शुरुआती कीमत अब 6.43 लाख (एक्स-शोरूम) के बजाय ₹6.56 लाख है. टॉप-स्पेक अमेज़ की कीमत अब 11.30 लाख (एक्स-शोरूम) के बजाय ₹11.43 लाख होगी. होंडा जैज़ हैचबैक ने भी अपने सभी वेरिएंट में ₹ 12,500 की बढ़ोतरी हुई है.