Breaking News

हिसार: शंख के स्वरूप का बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का टर्मिनल

सिविल एविएशन के एसीएस श्याम लाल मिश्रा एयरपोर्ट पर करीब डेढ़ बजे पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी सहित विभिन्न विभागों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को प्रधानमंत्री रैली को लेकर दिशा निर्देश दिए।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के चेयरमैन विपिन कुमार ने बुधवार को महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का जायजा लेकर व्यवस्थाओं की हकीकत जानी। चेयरमैन ने अधिकारियों के साथ बैठक में विभिन्न मसलों पर चर्चा की। साथ ही अधिकारियों से एयरपोर्ट को लेकर विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि यह टर्मिनल अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनेगा। इसकी क्षमता 21 लाख पैसेंजर प्रति वर्ष तक की होगी। यह शंख के स्वरूप का बनेगा।

चेयरमैन विपिन कुमार दोपहर बाद करीब 3 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके बाद, शाम करीब 4 बजे चेयरमैन ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ बैठक की। उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी से एयरपोर्ट के बारे में विस्तृत जानकारी ली। अथॉरिटी ने भी उन्हें एयरपोर्ट के बारे में विस्तार से बताया। चेयरमैन ने अथॉरिटी से यहां बनने वाले नए टर्मिनल के बारे में भी पूछा। चेयरमैन ने पूरे एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया। शाम को चेयरमैन एयरपोर्ट से रवाना हुए।

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर दिए दिशा निर्देश
वहीं, सिविल एविएशन के एसीएस श्याम लाल मिश्रा एयरपोर्ट पर करीब डेढ़ बजे पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी सहित विभिन्न विभागों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को प्रधानमंत्री रैली को लेकर दिशा निर्देश दिए। बैठक में रैली स्थल को लेकर पूरा खाका तैयार किया गया।

बैठक में इस बारे में भी विचार-विमर्श किया गया कि प्रधानमंत्री हवाई पट्टी से ही विमान को हरी झंडी दिखाएंगे या फिर रैली स्थल से रिमोट के माध्यम से उड़ान सेवा का शुभारंभ करेंगे। फिर इस पर तय किया गया कि इस बारे में पीएमओ से भी विचार विमर्श किया जाएगा और इसके बाद ही इस बारे में अंतिम फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स से भी एक अधिकारी एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचा।