Breaking News

आज बिहार के 20 जिलों में झमाझम बारिश, आंधी-तूफान के साथ वज्रपात की चेतावनी

बिहार में गर्मी और लू के बीच राहत वाली खबर है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना में 20 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने 26 अप्रैल की रात से मौसम में परिवर्तन के संकेत दिए थे. राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में आंधी-तूफान और वज्रपात के साथ बारिश होगी

आईएमडी वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि प्रश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती तूफान के कारण बिहार के मौसम में बदलाव दिखेगा. प्रदेश में 30 अप्रैल तक बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.

27 अप्रैल को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, समस्तीपुर, वैशाली, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण, सिवान, गोपालगंज में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. वज्रपात और मेघ गर्जन को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.