Wednesday , September 18 2024
Breaking News

हरियाणा के निर्दलीय विधायक ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अटकलें

हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhansabha Chunav) को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने को लेकर मंथन कर रहे हैं. वहीं, कुछ नेता अपने राजनीतिक वजूद को सुरक्षित रखने की दिशा में दलबदल में लगे हुए हैं. JJP के कई विधायक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. आज एक निर्दलीय विधायक ने भी इस्तीफा दे दिया है.

Somveer Sangwan

विधानसभा स्पीकर को भेजा इस्तीफा

चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता को अपना इस्तीफा भेज दिया है. बताया जा रहा है कि वे कांग्रेस पार्टी का दामन थाम सकते हैं. सूबे में नायब सैनी के नेतृत्व में जब नई सरकार का गठन हुआ था, तब उन्होंने सरकार को समर्थन दिया था लेकिन लोकसभा चुनावों से ठीक पहले उन्होंने बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था.

लोकसभा चुनावों के दौरान सोमबीर सांगवान ने नायब सैनी सरकार से अपना समर्थन वापस लेते हुए कांग्रेस पार्टी को बाहर से अपना समर्थन दिया था. इससे पहले मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार को भी उन्होंने अपना समर्थन दिया हुआ था लेकिन किसान आंदोलन के दौरान सोमबीर सांगवान ने अपना समर्थन वापस ले लिया था.