एलायंस एयर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व हरियाणा सिविल एविएशन ने एयरपोर्ट का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने टर्मिनल के एंट्री प्वाइंट से लेकर विमान पहुंचने तक की प्रक्रिया का जायजा लिया।
डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की तरफ से हिसार से अयोध्या के लिए उड़ान सेवा का शेड्यूल फाइनल कर दिया गया है। इस शेड्यूल के मुताबिक अप्रैल से अक्तूबर तक हिसार एयरपोर्ट से प्रतिदिन अयोध्या के लिए उड़ान सेवा संचालित की जाएगी। प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को उड़ान सेवा का शुभारंभ करेंगे। फिर 18 अप्रैल से नियमित रूप से यहां से विमान उड़ान भरेंगे। उधर, एलायंस एयर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व हरियाणा सिविल एविएशन ने संयुक्त रूप से एयरपोर्ट का मुआयना किया। वहीं, वन्य प्राणी जीव विभाग ने शुक्रवार को एयरपोर्ट परिसर से 2 नीलगाय व एक जंगली सुअर को पकड़ा।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हरी झंडी दिखाकर हिसार एयरपोर्ट से उड़ान सेवा की शुरुआत करेंगे। उस दिन विमान दिल्ली से उड़ान भरकर हिसार आएगा और यहां से अयोध्या के लिए रवाना होगा। फिर वह वापस हिसार आएगा और यहां से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा।
यह रहेगा शेड्यूल
दिल्ली से उड़ान भरने का समय-सुबह 9:30 बजे
हिसार पहुंचने का समय-सुबह 10:15 बजे
हिसार से अयोध्या उड़ान भरने का समय-सुबह 10:40 बजे
अयोध्या पहुंचने का समय-दोपहर 12:40 बजे
अयोध्या से हिसार के लिए उड़ान भरने का समय-दोपहर 1:05 बजे
हिसार पहुंचने का समय-दोपहर 3:05 बजे
हिसार से दिल्ली के लिए उड़ने का समय-3:30 बजे
दिल्ली पहुंचने का समय-4:35 बजे
एयरपोर्ट पर हर प्वाइंट का किया मुआयना
वहीं, एलायंस एयर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व हरियाणा सिविल एविएशन ने एयरपोर्ट का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने टर्मिनल के एंट्री प्वाइंट से लेकर विमान पहुंचने तक की प्रक्रिया का जायजा लिया। अगर कहीं कोई कमी दिखी तो उसे तुरंत दुरुस्त करने के आदेश दिए गए। इसके अलावा उन्होंने एयरपोर्ट पर आग लगने की घटनाओं पर काबू पाने के लिए किए गए व्यवस्थाओं को भी जांचा। अधिकारियों ने देखा कि अगर ऐसी कोई दुर्घटना होती है तो कितनी देर में उस पर काबू पा लिया जाएगा।
जंगली पशुओं का पकड़ने का अभियान जारी
उधर, एयरपोर्ट परिसर से वन्य जीवों को पकड़ने का अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। टीम ने सुबह 8 बजे अभियान शुरू किया, जो शाम तक जारी रहा। इस दौरान दो नीलगाय व एक जंगली सुअर को पकड़ा गया। मंडलीय वन्य जीव अधिकारी विरेंद्र गोदारा ने बताया कि अभी एयरपोर्ट परिसर में उनका यह अभियान जारी रहेगा। उधर, अभी भी एयरपोर्ट की चहारदीवारी में सुराख बने हुए हैं, जिनमें से वन्य जीव एयरपोर्ट परिसर में घुस रहे हैं।