Breaking News

पंजाब में नगर निगम चुनावों को लेकर सरकार ने नोटिफिकेशन किया जारी, जानिए कब होंगे चुनाव

पंजाब में काफी समय से लटके नगर निगम चुनावों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। सरकार ने दिसम्बर के अंत में चुनाव कराने का फैसला लिया है। पंजाब सरकार की तरफ से इस संबंध में नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया है। पंजाब में जालंधर, लुधियाना, पटियाला, अमृतसर और फगवाड़ा में नगर निगम चुनाव करवाए जाएंगे।

लोकल बाडी विभाग के सैक्रेटरी की तरफ से इस संबंध में आर्डर जारी कर दिए गए हैं, जिसके तहत 5 नगर निगमों के चुनाव करवाने के लिए कहा गया है। इस संबंध में शैडयूल आने वाले दिनों में जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ आपको ये भी बता दें कि पिछले साल जनवरी से अप्रैल के बीच 5 नगर निगमों का कार्यकाल खत्म हो गया था, जिसके बाद नगर निगम चुनाव होने थे, लेकिन वार्डबंदी के चलते चुनाव नहीं हो सके थे। जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया और जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को जल्द से जल्द चुनाव कराने को कहा गया था। इसके साथ ही नगर कौंसल और पंचायतों के लिए भी चुनाव करवाने का ऐलान किया गया है। सरकार ने ये चुनाव दिसंबर में करवाने का फैसला लिया है, लेकिन अभी कोई तारीख नहीं बताई गई है।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari