Wednesday , February 12 2025
Breaking News

अध्यापकों के लिए खुशखबरी, पंजाब सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

पंजाब सरकार ने कंप्यूटर अध्यापकों को बड़ा तोहफा दिया है। पंजाब सरकार ने एक पत्र जारी करते हुए कंप्यूटर अध्यापकों के DA में बढ़ावा करने का  ऐलान किया है।

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने पंजाब सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी शिक्षा सोसायटी (पीआईसीटीईएस) के तहत काम कर रहे कंप्यूटर अध्यापकों  के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। विभाग ने सभी नियमित कम्प्यूटर अध्यापकों को 33 प्रतिशत महंगाई भत्ता जारी करने की घोषणा की है। इस वृद्धि के बाद कंप्यूटर अध्यापकों का महंगाई भत्ता 148 प्रतिशत से बढ़कर 181 प्रतिशत हो जाएगा। अधिसूचना के अनुसार यह वृद्धि एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगी, यानी इस महीने के वेतन में नया महंगाई भत्ता शामिल होगा।