Wednesday , February 12 2025
Breaking News

रेवाड़ी में डिस्पले बोर्ड को लेकर व्यापारियों में हुआ झगड़ा, महिला सहित कई लोग घायल

 नगर की पंजाबी मार्किट में शनिवार को दो व्यापारियों के बीच जमकर लाठी-डंडे व लात-घूसे चले जिसमें दोनों पक्ष के एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। इस झगड़े की सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रही है।

बता दें कि पंजाबी मार्किट में दो भाइयों मुरली व रमेश ने 6 माह पहले एक दुकान खरीदकर अपना कारोबार शुरू किया था। लेकिन माल डिस्पले बोर्ड को लेकर उनका काफी समय से पड़ोसी दुकानदार नरेश चूड़ी वाले से विवाद चला आ रहा था। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर घमासान छिड़ गया और देखते ही देखते ही डंडे व लात-घूसे चलने लगे।

दिलचस्प बात यह है कि यह मारपीट काफी देर तक चलती रही और कुछ लोगों ने तो बीच-बचाव का प्रयास किया। लेकिन बहुत से लोग नजारा देखने व रील बनाते दिखाई दिये। इस झगड़े में माल भी सड़क पर बिखर गया। इस हमले में पति को बचाने आई नरेश की पत्नी भी घायल हो गई। मारपीट में जहां दोनों भाई घायल हो गए। वहीं नरेश व उसकी पत्नी चोटिल हो गए। जब घमासान थमा तो दोनों पक्ष निकटवर्ती गोकल गेट पुलिस चौकी पहुंचे और अपनी-अपनी शिकायत दी। दोनों पक्ष के घायलों को नगर के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया है। इस झगड़े की सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रही है।

वहीं उपचाराधीन नरेश ओर उसकी पत्नी सिमरन ने बताया कि उसे काफी समय से ये लोग परेशान कर रहे हैं और आज भी अपशब्दों के साथ गाली गलौच के साथ अभद्रता पर भी उतर आए। झगड़े के बाद अस्पताल में भी उन्होंने मेरे पति पर हमला किया। वही पीड़ित महिला दुकानदार ने थप्पड़ मारने का भी आरोप लगाया हैं।