Breaking News

किसान नेता करेंगे दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात, ये मुद्दे रखेंगे सामने

किसान नेता आज कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। किसान नेता राहुल गांधी से मिलकर किसानी से जुड़ी कई मांगों की चर्चा कर सकते हैं। मीटिंग दोपहर 12 बजे होने की संभावना है और फसलों के एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए संघर्ष पर उतरे किसानों की मांग है कि विपक्षी दलों के नेता मानसून सत्र में फसलों के एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए प्रस्ताव संसद में लाएं।

जानकारी के मुताबिक किसानों की ओर से सभी सांसदों को अपने मांग पत्र सौंपे हैं, जबकि भाजपा के 240 सांसदों को छोड़ा है। शिरोमणि अकाली दल की बठिंडा से संसद मैंबर सांसद हरसिमरत कौर बादल को भी निजी विधेयक भेजा है। जिन और नेताओं को मांगपत्र सौंपा है, उनमें सुखजिंदर सिंह रंधावा, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, वरूण चौधरी, जय प्रकाश जेपी, अरविंद सावंत, राजकुमार रोत, सैयद आगा रूहल्लाह मेहदी, विक्रमजीत सिंह साहनी, मालविंदर सिंह कंग और डा. अमर सिंह शामिल थे।