अपने 41वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक एवं विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने गढ़शंकर के ऐतिहासिक स्थल महेश्वर में आम का पेड़ लगाने के बाद कहा कि हर इंसान को उनके जन्मदिन पर फल या छायादार वृक्ष लगाकर जन्मदिन मनाना चाहिए। इससे हर व्यक्ति पर्यावरण को शुद्ध और हरा-भरा बनाने में अपना योगदान दे सकता है। उन्होंने इस मौके पर अपने दोस्तों को सलाह देते हुए कहा कि अगर हर व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाए तो एक साल में पंजाब में लगभग 3.5 करोड़ पेड़ लगेंगे, जिससे न केवल पंजाब का पर्यावरण स्वच्छ और हरा-भरा होगा, बल्कि हर साल बारिश के घटते प्रतिशत में भी बढ़ोतरी होगी।
इस अवसर पर , महंत शशि भूषण, चरणजीत सिंह चन्नी, मनजिंदर कौर बीडीपीओ, हरजिंदर सिंह धंजल, गुरभाग सिंह, देविंदर काका रौड़ी। , प्रिंस चौधरी, कुलजीत सिंह, हरविंदर सिंह च_ा, धर्मप्रीत सिंह प्रीत, बलदीप सिंह, जगतार सिंह कितना, जुझार सिंह नागरा, सतवीर सिंह, मास्टर अरविंदर सिंह, तरूण अरोड़ा, गुरप्रीत सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।