Breaking News

हांसी ​​​​​​​नागरिक अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य विभाग महानिदेशक, खामियां मिलने पर अधिकारियों की लगाई क्लास

हिसार के हांसी के नागरिक अस्पताल में अचानक बुधवार शाम को स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक वीरेंद्र यादव जांच करने पहुंचे। अस्पताल में खामियां मिलने पर अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। उनके साथ हांसी के सीएमओ डॉ राहुल बुद्धिराजा भी मौजूद रहे।

PunjabKesari

अधिकारियों की लगाई क्लास

इस दौरान उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों सहित एमेरजेंसी वार्ड का करीब दो घंटे तक निरीक्षण किया। इमरजेंसी वार्ड में तैनात नर्सिंग ऑफिसर की ड्रेस पर नेम प्लेट, अप्रेन गंदी होने पर जवाब मांगा। जब डीजी वीरेंद्र यादव ने इमरजेंसी में रखे फ्रीज को खोल कर देखा तो उसके अंदर निडल रखी हुई थी, साथ ही एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन पाए जाने पर जमकर क्लास ली। डीजी ने आदेश देते हुए कहा कि उनके सिरसा पहुंचने से पहले मेन गेट व एंट्री गेट पर लाइट जलनी चहिए। लाइट लगाकर उन्हें फोटो भेजने के आदेश दिए।

जल्द पूरी होगी डॉक्टरों की कमी

नागरिक अस्पताल में पूरे साल कम सिजेरियन होने पर जवाब मांगा तो बताया गया कि डॉक्टर की कमी से परेशानी आ रही है। डीजी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे शुक्रवार को दोबारा अस्पताल का निरीक्षण करने आएंगे। यदि बताई गई खमियों को दुरूस्त नहीं किया गया तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह उनका यहां पर पहला दौरा था इसलिए केवल चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है। जल्द ही डॉक्टरों की तैनाती के लिए आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में युद्ध स्तर पर काम करने की जरूरत है।