Breaking News

श्री मद भागवत कथा सुन भाव विभोर हो रहे श्रृद्धालु

विशेष संवाददाता श्रेयांश सिंह सूरज बाराबंकी जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र के दुल्लापुर गांव स्थित ब्रह्मदेव स्थान पर विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि महापर्व के उपलक्ष्य में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन राजेश सिंह के अथक प्रयास से किया जा रहा है।श्री मद भागवत कथा पुराण का वाचन पंडित परमानंद महाराज जी द्वारा किया जा रहा है।
श्री मद भागवत कथा को सुनने के लिए आसपास विभिन्न गांवों से श्रृद्धालओं का तांता लग रहा है।जिसमें उपस्थित श्रृद्धालु उत्साह के साथ कथा का श्रवण कर रहे है। संगीतमयी कथा के दौरान लोग भाव विभोर भी हो रहे है।इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से राजेश सिंह,अनिल सिंह,सुनील सिंह,सुशील सिंह,अनुज सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,उदयभान सिंह,अवधेश सिंह,अमरेंद्र सिंह,अंकित सिंह,मो.अरमान अली,राममिलन पाल,प्रदीप यादव,किरन पाठक,सदाराम यादव,रामू गुप्ता,अशोक,पवन,अमरेश यादव,गुरुदास चौरसिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *