भारतीय जानता पार्टी द्वारा आयोजित अहिल्या बाई होल्कर त्रिशादाब्दी स्मृति अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ आज नेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल रुदौली में रंगोली, निबंध , चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया कार्यक्रम के संयोजक आशीष कैलाश वैश्य सभासद ने नेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा बनाए गए रंगोली की भूरि भूरि प्रशंसा की ।
देवी स्वरूप मां अहिल्या बाई होल्कर एक महान मराठा शासिका थी जिनका जन्म 31 मई 1975 को महाराष्ट्र की चौड़ी गांव में हुआ था और उनका निधन 13 अगस्त 1795 को इंदौर में हुआ अहिल्याबाई के न्याय के प्रति समर्पण और दृढ़ता को दर्शाती है एक बार का विषय है.
अहिल्याबाई के बेटे मालो राव जी का रथ एक बछड़े को कुचल कर चला गया जिससे बछड़ा मर गया अहिल्याबाई ने न्याय के लिए अपने बेटे को इस गुनाह की सजा का आदेश दिया था । विद्यालय के प्रधानाचार्य , व अध्यापक गणों ने कार्यक्रम पूर्ण सहयोग प्रदान कर बच्चों प्रोत्साहित किया ।