Breaking News

दिल्ली चुनाव में काले धन का इस्तेमाल रोकने बनाया गया कंट्रोल रूम, शिकायत करने टोल-फ्री नंबर जारी

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में काले धन (Black Money) के इस्तेमाल और उसकी आवाजाही पर अंकुश लगाने के लिए आयकर विभाग (Income Tax Department) ने एक नियंत्रण कक्ष (Control Room) स्थापित किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए वित्त मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी किया, जिसमें उसने बताया कि आयकर विभाग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को साफ-सुथरा और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए टोल फ्री नंबर के साथ 24 घंटे और सातों दिन काम करने वाले नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। जिसकी मदद से बेहिसाब नकदी, सोना और अन्य कीमती सामानों की आवाजाही पर निगरानी रखी जाएगी और सूचना मिलने पर कार्रवाई भी की जाएगी।

आयकर विभाग के इस कदम का मकसद चुनावों में काले धन की भूमिका पर अंकुश लगाने में चुनाव आयोग (ईसी) की सहायता करना भी है। इसके लिए अन्य उपायों के अलावा आयकर निदेशालय (जांच) दिल्ली ने सिविक सेंटर, नई दिल्ली में 24X7 नियंत्रण कक्ष खोला है, और एक टोल-फ्री नंबर भी जारी किया है।

इस टोल-फ्री नंबर पर कोई भी व्यक्ति दिल्ली विधानसभा चुनाव, 2025 के संबंध में दिल्ली के एनसीटी के भीतर नकदी, बुलियन, कीमती धातुओं आदि की संदिग्ध आवाजाही या वितरण के बारे में विभाग से संपर्क कर सकता है और कोई भी जानकारी दे सकता है। इसमें कहा गया है, “सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।”

विभाग का कहना है कि कोई भी नागरिक अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल-फ्री नंबर पर संपर्क कर सकता है। सबसे खास बात यह है कि नियंत्रण कक्ष में कॉल करने वालों को खुद से जुड़ा कोई भी व्यक्तिगत विवरण, जैसे नाम या पहचान का कोई अन्य जानकारी बताने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही इसमें यह भी कहा गया है कि प्राप्त जानकारी विश्वसनीय और कार्रवाई योग्य हो।

दिल्ली में आदर्श आचार संहिता की पूरी अवधि के दौरान, यानी दिल्ली विधानसभा चुनाव, 2025 की घोषणा की तारीख से लेकर उसके खत्म होने तक नियंत्रण कक्ष काम करेगा। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों की भावना में, नागरिकों से अनुरोध है कि वे दिल्ली के एनसीटी के संबंध में उपर्युक्त नंबरों पर निदेशालय के साथ प्रासंगिक जानकारी साझा करके अपनी मदद दें।

आयकर विभाग ने बनाए नियंत्रण कक्ष का विवरण इस प्रकार है :-
कमरा नंबर 17, ग्राउंड फ्लोर, सी-ब्लॉक, सिविक सेंटर, नई दिल्ली-110002
टोल फ्री नंबर: 1800111309
लैंडलाइन नंबर: 011-23210293/294/325/326
मोबाइल नंबर: 9868502260