कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित (Congress leader Sandeep Dixit) ने प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) की ओर से दिल्ली सरकार को ‘आपदा सरकार’ कहे जाने पर बीजेपी (BJP) के साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) को भी घेरा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुझे पहली बार यह लगा कि बीजेपी भी चुनाव लड़ रही है. अभी तक तो मुद्दों से गायब थी, दिल्ली से गायब थी. समझ में नहीं आ रहा था. हमें ऐसा लग रहा था कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी में आपस में कुछ बातचीत हो गई होगी.
उन्होंने आगे कहा, ”आज से 5-6 साल पहले आम आदमी पार्टी की वेबसाइट पर लिखा होता था ऊपर मोदी नीचे केजरीवाल तो मुझे लगा कि फिर इसी तरह का कोई एग्रीमेंट होगा. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो आज बातें कही हैं, वो बहुत ही निराशाजनक रही.”
यह तो कांग्रेस के जमाने की स्कीम थी- संदीप दीक्षित
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा, ”प्रधानमंत्री ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को मकान आवंटित किया, लेकिन यह तो कांग्रेस के जमाने की स्कीम थी. यह 2016-17 में बनकर तैयार हो जाना था. इतने साल इसमें कैसे लगा? बड़ी निराशा की बात है कि इसमें इतना समय लगा.
प्रधानमंत्री और अरविंद केजरीवाल से संदीप दीक्षित के सवाल
संदीप दीक्षित ने कहा, ”मैं एक और बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल जी से पूछना चाहता हूं कि जब 2013 में हमारी सरकार हारी थी तो घोघा में और नरेला में 70 या 80 हजार मकान हमलोगों ने बनाए थे. कुछ प्रवासी मजदूरों के लिए और कुछ झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले हमारे भाई-बहनों के लिए बनाए गए थे. आज वो बिल्कुल जर्जर हालत में हैं. मेरे पास कुछ ऐसी तस्वीरें हैं, जिसको देखकर इंसान डर जाएगा.
उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि लोगों के लिए जो घर बनाए गए थे, उसकी आपने ये हालत कर दी. आज उसकी ये हालत है कि वहां जानवर भी नहीं रह सकता है, वो गिर पड़ेंगे. तो इन सब चीजों को लेकर भी प्रधानमंत्री को ध्यान देना चाहिए. लोगों को जो अधिकार पहले मिल जाना चाहिए था, उसमें न अरविंद केजरीवाल साहब ने कुछ काम किया और ना ही हमारे देश के प्रधानमंत्री ने कुछ काम किया. मैं तो ये कहता हूं कि 70-80 हजार मकान जो भाई-बहनों के लिए बनाए गए थे, जर्जर हालत के लिए प्रधानमंत्री और अरविंद केजरीवाल को जवाबदेही बनानी चाहिए.
कॉलेज के शिलान्यास को लेकर क्या बोले संदीप दीक्षित?
पीएम मोदी की ओर से कॉलेज के शिलान्यास किए जाने को लेकर उन्होंने कहा, ”दिल्ली में हमारे बच्चों को बहुत दिक्कत हो रही है. उन्हें जगह नहीं मिल रही है, वो पढ़ने के लिए कहां जाएं? दिल्ली यूनिवर्सिटी, जो हिंदुस्तान की बेहतरीन यूनिवर्सिटी है, वहां दिल्ली के बच्चों को पढ़ने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है. नए कॉलेज क्यों नहीं खोले गए? केजरीवाल जी ने कहा था कि मैं 70 कॉलेज खोलूंगा. 70 कॉलेज तो छोड़िए, वो तो एक नहीं खोल पाए.
PM और केजरीवाल सिर्फ चुनावी घोषणाएं कर रहे- संदीप दीक्षित
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां प्रधानमंत्री भी एक कॉलेज तक नहीं खोल पाए. शीला दीक्षित के समय में दिल्ली में 6 यूनिवर्सिटी बन गई थी. आप भी कुछ बना देते ताकि बच्चे पढ़ पाते. आज बच्चे प्राइवेट यूनिवर्सिटी में 5-6 लाख रुपये देकर कहां से पढ़ेंगे. सिर्फ स्कूल खोल देना काफी नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल चुनाव से पहले सारी घोषणाएं कर रहे हैं.”