Breaking News

CM योगी ने कन्या सुमंगला योजना लाभार्थियों से किया संवाद, कहा – बेटियों से नहीं होने देंगे भेदभाव

बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने बेटियों से उनकी पढाई और सुरक्षा – सुविधा से सम्बंधित बातों का जायजा लिया। सीएम ने कहा कि प्रदेश में बेटियों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होने दिया जायेगा। इस मौके पर बेटियों ने सीएम योगी को तिलक लगाकर उन्हें राखी भी बाँधी। साथ ही सीएम ने छोटी बच्चियों को दुलारते हुए उन्हें चॉकलेट बांटी।

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में मातृ-शिशु म्रतियु दर में गिरावट आई है, साथ ही आज बेटियों को बेटों के सामान आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं। सीम ने कहा कि बालिकाओं के शिक्षित होने के आंकड़ों में भी इजाफा साल 2017 के बाद से हुआ है। सीएम ने कहा कि सरकार बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में फ्री एजुकेशन के साथ ही उन्हें संसाधन उपलब्ध करने के लिए अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से सहायता राशि भी दे रही है। उन्होंने कहा बेटे-बेटी के अनुपात में पहले जो अंतर था वह कम करने का काम किया है। बेटियों की संख्या में लगातार वृद्धि कर अनुपात को बराबर करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने 29523 बेटियों के खाते में कन्या सुमंगला योजना की राशि हस्तांतरित की।